एस. एन. वर्मा
95वें आकेडमी अवार्डस अर्थात आस्कर में इस बार भारत ने वह कर दिखाया जो अभी तक नहीं दिखा सका था। समारोह में धूम मचाते हुये भारत ने दो अवार्ड अपने नाम कर भारतीयों का सीना गर्व से भर दिया। क्योंकि भारत में हर साल बनने वाली फिल्मों की संख्या दुनियां में सबसे ज्यादा है। बालीउड की फिल्में देखने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। पर आज तक भारत के फिल्म को किसी भी क्षेत्र में आस्कर अवार्ड नहीं मिला है। यह पहली बार है कि फिल्म आर आर आर का नाटू गाना को बेस्ट ओरिजिनल साग का अवार्ड मिला और बेस्ट डाक्युमेन्ट्री शार्ट फिल्म द एलीफैन्ट विश्पर्स के लिये अवार्ड मिला। यह ऐतिहासिक घटना है क्योकि इससे पहले भारत को आस्कर का कोई भी अवार्ड नहीं मिला है।
भारत की बालीउड की फिल्में जादातर हालीउड की तोड़ी मोड़ी कहानियों पर बनती है। यहां के ज्यादातर कालाकार अभिनय और वेशभूषा में हालीउड स्टारों की नकल करते है। और तो और रोजी रोटी हिन्दी फिल्मों के माध्यम से कमाते है पर बाहरी लोगो से बात करते है या साक्षात्कार देते है तो प्रायः अंग्रेजी में देते है। इस माने में दक्षिण भारत की स्थिति बहेतर है। वहां अच्छी मौलिक फिल्में बनती है, कला, निदेर्शन और अभिनय का अच्छा संगम रहता है। वहां की सफल फिल्मों पर बालीउड फिल्में बनाता रहता है। ऐसा नहीं कि हमारे पास प्रतिभायें नहीं है। हर क्षेत्र में बेजोड़ लोग है जो कभी कभी झलक जाता है पर आत्मविश्वास की कमी और बाक्स आफिस का चक्कर उन्हें बांधे रहता है। दक्षिण की फिल्में बालीउड से बेहतर कमाई भी करती है।
इस बार आस्कर सेरिमनी जो दो अवार्ड मिले है वह यहां के फिल्म इन्डस्ट्री वालो को प्रेरित करेगे मौलिक फिल्में बनाने के लिये। अब वे अपनी प्रतिभा को नकल में नहीं गवायेगे।
नाटू नाटू गाना लिखने वाले चन्द्रबोस है और संगीतकार एम एम किरवानी है। द एलीफेन्ट विश्पर्स की निर्देशक कार्तिकी गोन्जल्विस है और प्रोडयूसर मुनीत मोगा है। नाटू नाटू गाने को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड मिल चुका है। पर आस्कर की बात ही कुछ और होती है। डाक्युमेन्ट्री फिल्म में हाथी और इन्सान के बीच प्यार को दिखाते है। इसमें एक कपल रधुनाथ नाम के अनाथ हाथी के बच्चे की देखभाल करते है।
नाटू नाटू गाना बनाने में 19 महीने लगे। बीस गानो में से इसे छंटा गया। गीतकार बताते है 90 प्रतिशत आधे दिन में तैयार हो गया था पर 10 प्रतिशत तैयार करने मेें 19 महीने लग गये। डायरेक्टर ने बताया था। ऐसा गाना चाहिये जिसमें दो नर्तक हो और दोनो आपस में होड़ कर रहे है। नाटू नाटू गाने की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है। नाटू नाटू गाने पर विदेशी मेहमान ने मोदी जी को डान्स दिखाया था। जिसे मोदी जी ने सराहा था। यह है गाने की अपील।
द एलीफेन्ट विश्पर्स की प्रोडयूसर गुनीत भोगं ने कहा आस्कर मेरे सुन्दर देश भारत के लिये। इन्हें 2019 में पीरियड एन्ड आफ सेन्टेन्स के लिये शार्ट फिल्म कैटिगरी में आस्कर मिल चुका है। कहा यह उन महिलाओं के लिये है जो कहानी बताना चाहती है। नाटू नाटू गाने की शूटिंग युक्रेन में युद्ध से पहले हुई थी। गाना युक्रेन प्रेसिडेन्ट प्लेस की रियल लोकेशन पर शूट किया गया था। नाटू नाटू के आस्कर जीत पर जूनियर एनटीआर ने कहा यह सिर्फ आर आर आर की जीत नहीं है। बल्कि एक देश के तौर पर भारत की जीत है।
उम्मीद है अब भारतीय सिनेमा का कलेवर बदलेगा औश्र आस्कर अवार्ड में भारत का नमा चमकता रहेगा। बालीउड के फिल्मी कलाकारों ने सम्बद्ध लोगो को जी खोलकर बधाइयां दी है। हमारे अखबार की ओर से भी अवार्ड जीतने वाले लोगो को बधाइयां। शुभकामना है कि आगे और भी अवार्ड फिल्म इन्डस्ट्री भारत की झोली में लाये आप की क्षमता पर हमें पूरा भरोसा है।