वैश्विक रैंकिंग में भारत की औसतन आय कम हुई है : रघु ठाकुर

0
62

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। देश के सुप्रसिद्ध समाजवादी विचारक एवं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने बुधवार को ललितपुर में चर्चा करते हुए कहा कि देश में आर्थिक विषमता बढ़ बढ़ रही है। केंद्र सरकार  के 8 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने कहा कि इन 8 वर्षों में कुछ काम अच्छे हैं जिनकी तारीफ की जानी चाहिए, लेकिन कुछ काम देश और जनता के लिए अनुकूल नहीं है। वैश्विक रैंकिंग में भारत की औसतन आय कम हुई है। दूसरी ओर देश के 10 बडे उद्योगपतियों की औसत आय प्रतिदिन 500 से 1000 करोड़ है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अच्छी योजना थी, परंतु सरकार की अदूरदर्शिता के कारण उसका हाल मनमोहन सरकार की मनरेगा जैसा हुआ है निजी अस्पतालों ने साधारण बुखार के मरीज के इलाज पर दो दो लाख रुपये के बिल बना लिए। पीएम इसे बदल कर आयुष्मान बीमा योजना बना रहे है। यह एक प्रकार से  योजना की समाप्ति जैसी होगी। उन्होंने ग्रामों में स्वछता मिशन के तहत शौचालय निर्माण किये जाने की योजना को अच्छा बताते हुए कहा कि पहले गांव में पानी की उपलब्धता होनी चाहिए। रघु ठाकुर ने कहा कि देश मे मंहगाई कुछ दिनों से 15.7 प्रतिशत बढ़ी है। सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण से बेरोजगारी पीक पर पहुँच रही है। सरकार खाली पदों को भरने के बजाय उनको खत्म कर रही है। हाल ही में भारतीय रेलवे ने 81 हजार पद सरेंडर कर दिए, इससे पहले 70 हजार पद सरेंडर किये थे। पी.एम.को महंगाई, बेरोजगारी और देश की मानसिक एकता के लिए कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर बुंदेलखंड नागरिक मोर्चा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र जैन, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह एड., लोसपा अध्यक्ष हरपाल सिंह, नगर अध्यक्ष बृजकिशोर जैन आदि अनेकों मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here