अवधनामा संवाददाता
गरीब और मिडिल क्लास परिवारों की हुई 20 हज़ार करोड़ रुपये की बचत।
सुलतानपुर। जिला महिला अस्पताल परिसर में 5 वां जन औषधि दिवस मनाया गया। जन औषधि दिवस के संयोजक प्रेम शंकर दूबे प्रोपराइटर डीएन फार्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा के अलावा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ सलिल श्रीवास्तव,सीएमओ डीके त्रिपाठी, सीएमएस पुरुष एसके गोयल, महिला अस्पताल सीएमएस वीके सोनकर, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी आदि अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।अतिथियों ने कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक गरीब महिलाओं को जन औषधि किट वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा भारतीय जन औषधि परियोजना स्वस्थ भारत की संजीवनी साबित हो रही है।
उन्होंने कहा इस योजना का उद्देश्य लोगों को कम कीमत पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है।इन केंद्रों से दवाई खरीदने पर 50% से 90% तक बचत होती है।इस योजना से अब तक गरीब और मिडिल क्लास परिवारों की 20 हज़ार करोड़ रुपये की बचत हुई है।सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ सलिल श्रीवास्तव ने कहा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत देश भर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं।सीएमओ डाॅ डीके त्रिपाठी वा सीएमएस एसके गोयल ने बताया 7 मार्च 2017 को इस योजना का शुभारंभ सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाली दवाइयां प्रदान करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम का संचालन संजय दुबे व सत्य प्रकाश तिवारी ने किया। इस मौके पर जिला महिला अस्पतल सीएमएस डाॅ सोनकर,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद तिवारी टाणा, अरूण द्विवेदी, के के सिंह,धर्मेन्द्र द्विवेदी, अनूप, किशन, अंश, मुकेश,रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।