अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मुख्य आतिथ्य में विकास खंड बिरधा के ग्राम पड़ोरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जल शक्ति मंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश का छोटे से छोटा शहर भी बड़े शहरों की भांति विकास कर रहा है, अब कोई भी अंधेरे में रहने को मजबूर नहीं, निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ घर घर तक पहुंच रहा है। हर गरीब व्यक्ति के पास अपना घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, शुद्ध पेयजल, राशन, बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था है। आयुष्मान योजना से लोगों को 5 लाख तक का इलाज, निशुल्क खाद्यान्न आज भी अनवरत वितरण किया जा रहा है। आज बेटियों को बाहर निकलने में डर नहीं लगता है वह निर्भीक होकर बाहर जा सकती हैं, अच्छी पढ़ाई कर सकती हैं और अच्छे पदों पर पहुंच सकती है। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से अब 100 रुपये की दवाई भी 20 में उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बच्चों के जन्म से लेकर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं उनके विवाह की व्यवस्था की है, आज विद्यालय में निशुल्क शिक्षा, निशुल्क यूनिफॉर्म नि:शुल्क पुस्तकें एवं निशुल्क भोजन दिया जा रहा है, साथ ही गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की विवाह की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। इसके उपरांत जल शक्ति मंत्री ने सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधी शपथ दिलाई कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रदीप चौबे एवं अधिकारियों में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडे, सीएमओ, पीडी डीआरडीए, बीडीओ, बीपीआरओ, डीएसओ सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।