अवधानामा संवाददाता
संसदीय क्षेत्र की 75 प्रतिशत जनता वर्तमान संसद को पहचानती नही। बादशाह सिंह
हमीरपुर -हमीरपुर लोकसभा सीट पर आगामी 20 मई को मतदान होना है सभी मुख्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है और कुछ कल भी नामांकन करेगे। बुधवार के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत ने अपना नामांकन किया इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सांसद विसंभर निषाद तथा पूर्व मंत्री कुंवर बादशाह सिंह मौजूद रहे।गठबंधन के नेताओं नें भारतीय जनता पार्टी व संसद पर जम कर जुबानी वांण चलाए।पूर्व मन्त्री नें कहा कि दस वर्ष से सांसद का अगर रिपोर्ट कार्ड देखना है तो उन के द्वार लिये गये गोद गावों को ही देख लें तो उन के पूरे विकास की असलियत सामने आजाऐगी। प्रस्तावक पूर्व मन्त्री नें कहा कि अपनें संसदीय क्षेत्र की 75 प्रतिशत आबादी अपनें संसद को पहचानती तक नही है। कबरई का क्रेशर व्यवसाय वेंटिलेटर पर है तो सुमेरपुर का औधोगिक क्षेत्र अस्त व्यस्त है। अजेंद्र सिंह राजपूत नें कहा कि उन का मुकाबला किसी से नही है जुमलेबाज सरकार से जनता आजिज आ चुकी है और इस बार जनता इन को वोट की ऐसी चोट देगी कि यह सदैव याद रखेंगे। नामांकन के बाद एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया जहाँ लोकसभा क्षेत्र के हज़ारों की संख्या में कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी,तथा जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सभा स्थल में पहुंचे और सभी दलों के नेताओं का भाषण सुन कर ताली पीटते रहे। गठबंधन के सभी नेताओं नें अपने भाषण में कहा कि भाजपा हटाओ देश बचाओ, नेताओं नें कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। मंच में दर्जनों लोग उपस्थित रहे