ओबरा में निर्दलीय उम्मीदवार ने बदला चुनावी समीकरण,जनचर्चा तेज
सोनभद्र/ओबरा नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रत्याशी तरह तरह के उपायों से जनता को अपने पाले में करने में लगे हैं। जनता का मूड भांपने के लिए प्रत्याशी भी अपने सर्वे करवा रहे है।जो लोग उनके खिलाफ हैं उनको मनाने के लिए दरवाजे दरवाजे जाकर माथा टेकने का काम कर रहे है।सोनभद्र जिले में निर्दल प्रत्याशियों ने पार्टी नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है।निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार में तेजी से पार्टी उम्मीदवारों की रातों की नींद खराब करके रख दिये हैं। अब देखना है कि आने वाले वक्त में ऊंट किस करवट बैठता है।
इसी क्रम में सोमवार को ओबरा से निर्दलीय उम्मीदवार संजू देवी के पक्ष में मतदान करने को लेकर अम्बेडकर चौराहे से सैकड़ो की संख्या में समर्थकों ने जुलूस निकालकर नगर का माहौल अपने पक्ष में करने की पूरा जोर लगा दिया।नगर के कई दिग्गज महारथी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों ने अपना जनसमर्थन देते हुए नगर के चोपन रोड, गजराज नगर,बिल्ली रोड, गीता मन्दिर,आर्यसमाज से वीआईपी रोड तक विशाल जुलूस निकालकर जनसमर्थन मांगा।
वहीं जिले में अब तक का इतिहास निर्दलीयों के पक्ष में रहा है।ऐसे में पार्टियों को सबसे ज्यादा नुकसान निर्दलीयों से हुआ है। इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही देखने से लग रहा है।अभी तक के अंक गणित में निर्दलीयों का दबदबा देखने को मिल रहा है। जिले में एक नगर पालिका समेत कुल 10 निकायों में चुनाव का शोर गुल चल रहा है। उसमें भी सत्ताधारी दल के गठबंधन में टूट और बागियों सहित निर्दलीयों का पलड़ा भारी दिख रहा है।