अवधनामा संवाददाता
रुदौली अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन मवाई ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव व उसके परिवार वालों पर हुए प्राणघातक हमले के हमलावरों को गिरफ्तार करने तथा मूल समस्या समाधान करने व निष्क्रिय थानाध्यक्ष मवई को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्राधिकारी रुदौली के कार्यालय के समक्ष भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई रुदौली तथा राजकुमार के परिजनों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। धरनाकारियों ने घोषणा किया है कि जब तक सारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।पीड़ित चोटहिल राजकुमार यादव ने बताया कि मेरे सहन की भूमि पर कभी भी रास्ता नहीं था परंतु विपक्षी गणों ने जबरदस्ती निजी धनराशि से क्षेत्रीय विधायक से ताकत प्राप्त करके थाना मवई की पुलिस की मदद से इंटरलॉकिंग सड़क बनवा लिया उसके बाद घर का पानी निकलने वाला पन्डोह को भी बंद कर दिया और मेरी सहन की जमीन को जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। कब्जा करने से रोकने के बाद जान से मार डालने के नियत से प्राणघातक हमला करके पूरा परिवार के सदस्यों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है राजकुमार यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय विधायक की मदद ना करने की वजह से क्षेत्रीय विधायक दुश्मनी रखते हैं जो परेशान करने के उद्देश्य विभिन्न तरीकों से हैरान व परेशान कर रहे हैं अनिश्चितकालीन धरने में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली रामू चंद विश्वकर्मा, तहसील उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडे, राजकुमारी, अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष रामसुमेर भारती, राजदेव यादव, जिला सचिव टाइगर भोला सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व राजकुमार यादव के परिजन बैठे रहे। दोपहर बाद मु०अ०स० 170 / 22 धारा 147 323 392 452 504 506 भादवि थाना मवई दर्ज हो गया है।
Also read