अवधनामा संवाददाता
गांव के तीन लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप
एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लगायी कार्यवाही की गुहार
ललितपुर। घर के बाहर बैठी महिला से अभद्रता करते हुये मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। मामले में पीडि़त महिला ने थाना पुलिस पर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। जिला अस्पताल में उपचाररत महिला ने अब पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजते हुये कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र में थाना पूराकलां क्षेत्र के मजरा सेवरा निवासी उमा पत्नी शिवराम यादव ने बताया कि बीती 13 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे जब वह घर के दरबाजे पर बैठी थी कि तभी गांव के रामबृज पुत्र सियाराम आये और अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने अपने पिता व भाई को बुला लिया और गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी। पीडि़ता ने बताया कि चीखपुकार सुनकर उसकी सास उसे बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीडि़ता ने बताया कि मामले की सूचना थाना पूराकलां पुलिस को दी गयी, लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। पीडि़ता ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं हैं और परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये, जहां वह उपचाररत है। पीडि़ता ने अब पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भेजते हुये कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।