अवधनामा संवाददाता
नगर निकाय चुनाव की बैठक में हुआ मंथन
बाराबंकी। भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि प्रभारियों के नेतृत्व में संगठन स्तर के कार्यकर्ता वार्ड में जनसंपर्क बढ़ाएं।संपर्क के दौरान भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा मतदाताओं से करते हुए पत्रक भी वितरित करें।
प्रदेश मंत्री गुरुवार को फतेहपुर कस्बा में आयोजित नगर निकाय की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सफलता से पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव का पहला पड़ाव पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का मन बना चुके लोगों का जनसंपर्क तेजी पर है। ऐसी दशा में कार्यकर्ताओं की टोली भी घर -घर संपर्क पर निकलनी चाहिए।कहा कि पांच पीढ़ियों के बलिदान और त्याग की बदौलत माहौल भाजपा के पक्ष में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव भाजपा को प्राप्त है। कहा कि आजादी के अमृतकाल में ऐतिहासिक जीत के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी। दीप प्रज्जवलन के साथ बैठक की शुरुआत हुई। इसके पूर्व बेलहरा में भी नगर निकाय की बैठक संपन्न हुई। जिला महामंत्री शीलरत्न मिहिर ने आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री अरविंद मौर्य, गुरुशरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई, अंजू चंद्रा, अनुपम निगम, गंगा प्रसाद तिवारी, सर्वेश श्रीवास्तव, संजय सोनी, हेमंत वर्मा मौजूद रहे।
Also read