अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी . महंगुखेड़ा सम्मिलियन स्कूल थाना खीरी में महिला शिक्षा मित्र की चप्पलो से पिटाई मामले में इंचार्ज हेड मास्टर अजित कुमार सस्पेंड यह जानकारी जिला बेशिक अधिकारी ने दी।शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले एक स्कूल में ऐसी हरकत हुई है जिससे हर कोई शर्मसार है। बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल ने एक शिक्षामित्र की चप्पलों से पिटाई कर दी। प्रिंसिपल को शिक्षामित्र के महिला होने पर भी कोई शर्म नहीं महसूस हुई। सरेआम हुई बेइज्जती से आक्रोशित शिक्षामित्र ने भी प्रिंसिपल की ही चप्पल से उसे पीटने की कोशिश की। घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाला है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना लखीमपुर के सदर ब्लॉक में स्थित महंगूखेड़ा प्राथमिक स्कूल में हुई। प्रिंसिपल की कारस्तानी से शिक्षामित्र संघ भी आक्रोशित है। तीन बजे से बीएसए दफ्तर को घेरने की घोषणा की है बताया जाता है कि लखीमपुर सदर ब्लॉक के महंगूखेड़ा प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल ने एक दिन पहले शिक्षामित्र को गैरहाजिर कर दिया था। अगले दिन शिक्षामित्र ने रजिस्टर में खुद को गैरहाजिर देखा तो शुक्रवार को इसकी शिकायत करने प्रिंसिपल के पास पहुंच गई। उसकी शिकायत सुनते ही प्रिंसिपल का गुस्सा फूट पड़ा। बच्चों के सामने ही उसने अपनी चप्पल उतारी और शिक्षामित्र को पीटने लगा।