अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नगर निगम में आज निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला के उत्पादों की बिक्री के लिए एक स्टॉल का शुभारंभ किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नारियल फोड़कर व सीनियर सिटीजन एसोसियेशन के संस्थापक के एल अरोड़ा ने रिबन काटकर स्टॉल का शुभारंभ किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह व निगम के गौशाला प्रभारी डॉ.संदीप मिश्रा भी मौजूद रहे।
नगर निगम द्वारा संचालित नवादा रोड स्थित कान्हा उपवन गौशाला में गौमूत्र से गोनाइल (फिनाइल) तथा गाय के गोबर से दिए, नेम प्लेट, धूपबत्ती, लक्ष्मी-गणेश, ओइ्म, राखी, स्वास्तिक तथा जैविक खाद बनायी जा रही है। अब यह सब उत्पाद नगर निगम स्थित एक विक्रय स्टॉल पर उपलब्ध करा दिए गए है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने स्टॉल का उद्घाटन करते हुए लोगों से अपील की कि वे गाय के गोबर से बने उत्पादों का प्रयोग कर गौवंश के पालन पोषण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गौवंश की सेवा का शास्त्रों में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि कान्हा गौशाला प्रदेश की ऐसी अकेली गौशाला है जो आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है।
सीनियर सिटीजन एसोसियेशन के संस्थापक के एल अरोड़ा ने भी निगम के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जिसने गौवंश की सेवा कर ली समझो उसने अपना जीवन सुधार लिया। अरोड़ा के अतिरिक्त सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष डॉ. के के खन्ना, डॉ.पी के शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, ब्रजमोहन सिंघल, रामेश्वर प्रसाद, अनुपमा महाजन व नीलम शर्मा आदि उपस्थित रहे।