Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurभव्य कलश यात्रा के साथ श्रीशिव महापुराण कथा का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीशिव महापुराण कथा का शुभारंभ

अवधनामा संवाददाता 

ललितपुर। श्रीपवनपुत्र हनुमान मंदिर के विशाल प्रांगण में प्रारंभ होने वाली श्रीशिव महापुराण कथा के शुभारंभ में शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा संपूर्ण नगर में निकाली गई, जिसमें अनेकों माताओं-बहनों ने मंगल कलश अपने सर पर धारण करके संपूर्ण नगर की परिक्रमा लगाई। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा ललितपुर के सभी पदाधिकारी संपूर्ण कलश यात्रा में सारी व्यवस्थाओं को देखते हुए चलते रहे। स्वयं परम पूज्य चिन्मयानंद बापूजी सुंदर रथ पर सवार होकर सभी को दर्शन और अपना शुभ आशीष प्रदान कलश यात्रा के दौरान करते रहे। नगर की अनेकों सामाजिक धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह पर मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ किया तो कलश यात्रा के दौरान बुंदेलखंड की पारंपरिक नृत्य झलक देखने को मिली ऐतिहासिक कलश यात्रा संपूर्ण बाजार से होते हुए वापस पवन मंदिर पहुंची, जहां पर प्रथम दिवस की शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ किया गया। महंतश्री रामलखनदास के द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए कथा का शुभारंभ किया। परम पूज्य बापूजी ने प्रथम दिवस की कथा में कहा कि शिव परिवार से हमें मिलती है संगठित परिवार की शिक्षा। प्रथम दिन पूज्य बापू ने शिव पुराण की कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान शिव का परिवार संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श परिवार का संकेत देता है। शिव परिवार में प्रत्येक पात्र एक दूसरे के विपरीत होने के पश्चात भी एक दूसरे में प्रेम और संगठित होकर रहते हैं, जहां भगवान शिव का वाहन नंदी है वही माता पार्वती का वाहन सिंह है लेकिन फिर भी दोनों में परस्पर प्रेम है। बापू ने कहा कि आज समाज में हम देख रहे हैं कितने लोग व्यस्त हो गए हैं कि पैसो के चक्कर में अपने अपने परिवारों का ध्यान भूल गए और परिवारों में बिखराव की स्थिति आ गई है। बापू ने कहा कि शिव परिवार का प्रत्येक सदस्य पूजनीय है। चाहे गणेशजी हो चाहे कार्तिकेय भगवान हो, मातारानी हो, भगवान भोलेनाथ हो अथवा भगवान शिव के गले का सर्प ही क्यों ना हो। कहा कि कथा सुनके हमारी तभी सफल होगी जब हमारे घर का प्रत्येक पात्र पूजनीय हो हम अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि वह सनातन धर्म का प्रचार करें सनातन धर्म से जुड़े और सनातन की अलग संपूर्ण विश्व में जगाए। प्रत्येक हिंदू सनातनी को चाहिए कि वह अपने मस्तक पर तिलक और हाथ में कलावा बांधे बापू ने व्यासपीठ के माध्यम से कहा कि कथा में जितने लोग आते हैं। सभी से कहूंगा कि वह कथा में तिलक जरूर लगाएं और अपने हाथ में कलावा जरूर बांधे जो हमारे हिंदू सनातन धर्म की पहचान है। हम उसको खोए नहीं और दूसरों को भी जगाए ताकि भारत पुन: विश्व गुरु की पदवी पर पहुंचे। हमारा सनातन धर्म वैश्विक है सभी का सम्मान जरूर करता है लेकिन दूसरे धर्म के लोग हमारी सरलता का फायदा उठाते हैं। इसलिए प्रत्येक हिंदू सनातनी को बापूजी ने आवाहन किया ज्यादा से ज्यादा अपने सनातन होने का परिचय दें। अपने भगवान के संस्कारों को अपने हृदय में उतारे और सनातन धर्म का व्यापक स्तर पर प्रचार करें। आज प्रथम दिन ही कथा में इतना विशाल पंडाल श्रोतागणों से फुल हो गया। बापू ने आग्रह किया की पवित्र कार्तिक मास में ज्यादा से ज्यादा लोग शिव महापुराण कथा का रसपान करें और भगवान भोलेनाथ की आराधना करें। बापू ने कहा कि कार्तिक मास में किए गए प्रत्येक कार्यों की महिमा अधिक है और जितने भी पुण्य के काम हम करेंगे। उसका फल भी हमें अधिक ही प्राप्त होगा। कथा में मुख्य रूप से राज्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्य यजमान सुभाष जायसवाल-श्रीमती ऊषा जायसवाल, पं.श्यामाकांत चौबे, पं.प्रदीप चौबे, पं.अरविंद वैद्य, पं.अजय तिवारी नीलू, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, दीपक राठौड़, अभिषेक चौबे, माधव चौबे, श्याम किशोर कटारे, सुमन शर्मा, कल्पना परिहार, पं.कमलेश गोस्वामी, प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे, शिवम तिवारी, शरद तिवारी, शैलेंद्र परिहार, विक्रम सिंह बुंदेला, गंधर्वसिंह लोधी, रावराजा परमार, सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, राजेश सिंह, मुन्ना सिंह, दीपक पश्तोर, विजय उपाध्याय, अवध बिहारी उपाध्याय, कुंजबिहारी उपाध्याय, दिनेश पाठक आदि उपस्थित रहे। कलश यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में संजीव कुशवाहा, प्रदीप सैनी, युवा ब्राह्मण महामंडल के सभी पदाधिकारी, संग्राम ग्वाला, मुन्नालाल जैन, नगर पालिका के कर्मचारी एवं पार्षद गणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उसके आगे नरेंद्र कलंकी, मनमोहन जडिय़ा, अलंकार ज्वैलर्स पर संदीप सराफ लालू, और डा.विक्रांत तोमर, वैभव गुप्ता, रूपेश पार्षद, दिलीप गुप्ता, अतुल जैन, रिंकू पारुल, नितिन फेब्रिकेशन, अनेक धार्मिक संगठन के पदाधिकारी ने कलश यात्रा का भविष्य स्वागत किया कथा नित्य दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आगामी 23 नवंबर तक चलेगी।
अलंकार ज्वैलर्स के स्वागत ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
महावीर प्याऊ के पास अलंकार ज्वैलर्स के ऑनर संदीप सराफ लालू व वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू द्वारा किये गये जलपान और बिस्टिक प्रसाद वितरण ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। खिली हुयी धूप में प्यास से व्याकुल हजारों श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें वितरण की गयीं। तो वहीं बिस्किट का प्रसाद भी वितरण किया गया। तदोपरान्त कथा व्यास चिन्मयानन्द बापू का सम्यक सराफ ने तिलक माल्र्यापण कर भव्यता से स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular