Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeवालीबाल प्रतियोगिता में महुआ की टीम नरैनी की टीम को पराजित कर...

वालीबाल प्रतियोगिता में महुआ की टीम नरैनी की टीम को पराजित कर विजेता बनी

 

 

अवधनामा संवाददाता

बांदा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद बांदा द्वारा स्टेडियम बांदा में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कुल आठ टीमों बड़ोखर खुर्द, महुआ, नरैनी, जसपुरा, तिंदवारी, विसंडा, कमासिन तथा बबेरू ने प्रतिभाग किया. आज प्रातरू दादा ध्यान चंद के चित्र पर खंड शिक्षा अधिकारी किशन कुमार मिश्रा जी ने पुष्पार्चन कर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. आज पहले महिला शिक्षिकाओं के मुकाबले खेले गये जिसमें फाईनल मुकाबला नरैनी तथा तिंदवारी के बीच हुआ जिसमें ममता कुशवाहा के शानदार खेल की बदौलत नरैनी 25- 12 तथा 25 – 18 से विजयी रही।
पुरुष वर्ग में आज के मुकाबले अत्यंत ही कशमकश भरे रहे जहाँ महुआ तथा नरैनी के मध्य जोरदार फाईनल मुकाबला हुआ, बेस्ट आफ थ्री के मैच में महुआ के कप्तान डा0 इन्द्र वीर सिंह के कुशल नेतृत्व में राहुल शुक्ला तथा प्रमोद कुमार के चमत्कारिक खेल की बदौलत नरैनी की मजबूत टीम को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 25- 23, 25- 23 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया, नरैनी की ओर से कप्तान रामनरेश तथा विक्रम कुमार ने शानदार खेल दिखाया. महुआ की शानदार विजय पर टीम कोच सुरेन्द्र द्विवेदी तथा टीम मैनेजर राजकुमार पांडे तथा खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाइयाँ दी हैं. जिला व्यायाम शिक्षिका अमिता कुशवाहा ने सभी अतिथियों तथा खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शिवमंगल सिंह, सुघर सिंह तथा इशहाकुद्दीन आदि ने निभाई। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह, रामकुमार यादव, आशीष सिंह, आनंद सिंह गौतम, नीरज द्विवेदी, दिलीप त्रिपाठी, आदि का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular