जल की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत रेणुकूट अध्यक्षा की सराहनीय पहल

0
195
अवधनामा संवाददाता
लोगों की समस्या को देखते हुए नगर अध्यक्षा ने पानी की टैंकर व अपनी टीम को लगाया 
सोनभद्र/रेणुकूट गर्मी के दिनों में बिजली व पानी की अधिक समस्या देखी जाती है। आंधी-तूफान में बिजली के तार टूट जाते है। जिससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। बिजली न रहने से वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पानी की समस्या देखने मिलती है। ऐसी ही समस्या से कई दिनों से रेणुकूट नगर क्षेत्र में देखने को मिली। हालांकि इस समस्या का तुरंत ही समाधान खोज निकाला गया रेणुकूट नप अध्यक्षा निशा बबलू सिंह द्वारा, जिससे क्षेत्र में हर तरफ रेणुकूट नप अध्यक्षा  की प्रशंसा हो रही है। बताते चले कि, पिछले 29/05/22 को रेणुकूट, मुर्धवा, खाड़ पाथर और पिपरी में तेज हवा और बारिश के वजह से बहुत नुकसान हुआ। जिसके कारण 2-3 दिनों बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। जिस वजह से कई जगह पानी की बहुत ज्यादा दिक्क़त हो रही थी। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। जल की समस्याओं को देखते हुये रेणुकूट नप अध्यक्षा निशा बबलू सिंह के द्वारा सभी जगहों पर पानी के टैंकर के साथ अपने टीम के सदस्यों को लगाया और सब जगह पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित किया गया। सोमवार शाम से लगातार पानी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं अध्यक्षा  का कहना है कि हमारे नगर की जनता के लिए जो भी कदम उठाना पड़े उठाया जाएगा। क्योंकि मै अपने क्षेत्र की जनता को कष्ट में नहीं देख सकती। अगर कोई भी ऐसी दिक्कत आएगी मैं और मेरी टीम के लोग जनता- जनार्दन की सेवा में लगातार साथ रहने का काम करती रहेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here