शीत लहर के मद्देनजर हिंडालको ने रेणुकूट द्वारा अलाव जलाने हेतु वितरित की गई लकड़ी

0
202

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट। रेणुकूट नगर में सर्दी अपने चरम पर है। लगातार बढ़ रही शीतलहर के कारण नगर की जरूरतमंद जनता ठंड में ठिठुरने को बेबस है। हिंडाल्को हमेशा से नगरवासियों एवं आसपास के रहवासियों के हित के लिए तत्पर रहता है। इसी क्रम में हिंडालको प्रबंधन की ओर से नगर के अनेक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु लकड़ियों का वितरण किया गया है।
हिंडाल्को प्रबंधन द्वारा रेनुकूट चौराहा, पुलिस चौकी, बस स्टैंड, चाचा कॉलोनी, कैंप ऑफिस गेट के सामने, पुलिस चौकी रेणुकूट के नजदीक, समेत अन्य कई स्थानों पर लकड़ियों का वितरण किया गया है जिससे इस भीषण ठंड में जरूरतमंद इसके प्रकोप से बच सकें। लकड़ियों का वितरण हिंडाल्को नगर प्रशासन एवं सुरक्षा विभाग की देखरेख में किया गया। प्रबंधन का कहना है कि आगे भी इसी प्रकार से सर्दी को देखते हुए नगर एवं आसपास के गांवों में अलाव जलाने के लिए लकड़ियां वितरित की जाएंगीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here