अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मंगलवार को पडरौना स्थित छठ घाट रामधाम पोखरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर पडरौना और नगर पालिका परिषद पडरौना अधि0 अधिकारी से छठ के दौरान लगभग आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछा। पृच्छा के क्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया की यहां इस महापर्व के दौरान लगभग 50 हजार श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को पानी से जलकुंभी (खरपतवार) हटवाकर घाट की साफ-सफाई, वैरिकेडिग, विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। सभी घाटों की सफाई करने के साथ ही साफ पानी भरने का निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर बांस और रस्सी की सहायता से बैरिकेडिग करा दिया जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो सकें। सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी पर्व यथा छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी एवं समस्त पुलिस कर्मी सजग एवं तत्पर रहे।