दो दिनों में एक दर्जन लोग काल के गाल में गए

0
74

In two days a dozen people went to Kaal's cheek

अवधनामा संवाददाता

 शिवपुरी घाट पर सोमवार को आधा दर्जन लोग का हुआ अन्तिम  संस्कार

 रुद्रपुर देवरिया  (Rudrapur Devariya) कोरोना के दुसरे चरण में कोरोना सक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे लोगो मे दहशत व्याप्त हो गई है जबकि सरकार ने दवा का व्यापक इंतजाम के साथ सावधान बरतने के साथ जरूरत पड़ने पर घर से निकलने को कह रही है लेकिन लोग इसे हल्का में लेकर बिना काम आवश्यक घूम रहे हैं बीते दो दिनों में रुद्रपुर में लगभग एक दर्जन लोग असमय काल के गाल में चले गए जहां सोमवार को शिवपुरी घाट पर लगभग आधा दर्जन चिता धधक रही थी जिसे देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया जानकारी के अनुसार अनुसार रविवार को लेखपाल की माता लालमति देवी पूर्व सभासद बशीर अहमद सोमवार को प्रतिष्ठित व्यवसाई विजय शंकर जायसवाल सहित और टोला वार्ड में एक,वरई वार्ड में एक, लाला टोली वार्ड में एक, पूर्वी तिवारी टोला में दो ,व्यक्ति सहित एक दर्जन लोगो की मृत्यु हो गई जिससे लोग दहशत में आ गए  नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना सक्रमण तेजी से फैल रहा है लोग सावधानी नहीं बरत रहे लोग घर में रहे जरूरत पड़े तो बाहर मास्क लगाकर निकलेंगे तथा सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेटिग का पालन करे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here