वैश्विक महामारी के बीच जीव कल्याण एवं शिक्षा समिति के लोग हो रहे मददगार

0
179

In the midst of the global epidemic, the people of the Animal Welfare and Education Committee are getting help

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj) कोविद -19 वैश्विक महामारी में जहां पूरे प्रयागराज में लॉक डाउन लगा हुआ है ऐसे में जीव जंतु अगर आपके घर में निकल जाते हैं तो वन विभाग की कोई भी टीम आपके घर नहीं पहुंच पा रही है ना ही उनके पास साँप पकड़ने की कोई टीम हैं  ऐसे में वन विभाग जीव कल्याण एवं शिक्षा समिति के अतरसुइया निवासी दिलीप कुमार काके वा मोनू अरोरा दोनो भाइयो की मदद लेता है । और ये लोग उन लोगो के घर पहुंच कर साँप को बिना नुकसान पहुंचाए  पकड़ते है और किसी जार या मटके में रख कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ जाते हैं ।
ताजा मामला प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके  बहुगुणा मार्केट चौराहे के पास इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के बंगले का है ।
इनके मकान में 11 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप दिखा इन्होंने आनन-फानन में अपने घर से जिला वन अधिकारी को फोन करके अवगत कराया गया कि उनके बंगले में एक विशाल सांप निकला हुआ है जिससे पूरा घर दहशत में है । उसके  बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत समय खराब ना करते हुए जीव कल्याण एवं शिक्षा समिति के दिलीप कुमार काके वा मोनू अरोरा से संपर्क किया और लगभग 20 मिनट में जीव कल्याण समिति के लोग बहुगुणा मार्केट स्थित इस बंगले में पहुंचे और मात्र 3 मिनट में ही सांप को अपने बस में कर एक मटके में बंद किया और शहर से दूर सुरक्षित स्थान पर उसे छोड़ दिया ऐसे ही निशुल्क समाज की सेवा करने वाले दिलीप कुमार काके वा  मोनू अरोरा को प्रयागराज  सुलूट करता है।
जीव कल्याण एवं शिक्षा समिति के दिलीप कुमार काके की मांग है कि जिला प्रशासन उन्हें इस बात के लिए नियुक्त करें कि शहर में कहीं पर भी इस तरह से घरों में सांप निकलता है तो उसे बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ कर उसे शहर से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाए । जिससे जीव जंतुओं की जान हानि ना हो सके ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here