शादी समारोह में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे व धारदार हथियार

0
78

अवधनामा संवाददाता

मारपीट में दोनो पक्षों के करीब एक दर्जन महिला पुरूष घायल
दोनों पक्षों ने दी कोतवाली में तहरीर पुलिस ने लिया दो लोगों को हिरासत में

देवबंद(Deoband)। नशे में बारात में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे धारदार हथियार चले जिससे विवाह समारोह में अफरा तफरी फैल गई विवाद में दोनों पक्षों के एक दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
नगर की गांधी कॉलोनी निवासी जगदीश की पुत्री मोहिनी की शादी शशिनगर निवासी सागर पुत्र जीत के साथ तय हुयी थी और मंगलवार को जब सागर की बारात गांधी कॉलोनी में पहुंची तो नशे में धुत बारातियों और मोहल्ले के ही कुछ लोगों के बीच किसी की बात को लेकर मारपीट शुरू हो गयी।  मारपीट इतनी बढी कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे व धारदार हथियार का इस्तेमाल शुरु हो गया और दोनों और के शिवम सुभाष ममता फोंदा, राजन, राहुल, बंटी,बुच्चा, पप्प,ू रिंकू, बाबू, आदि घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।एक पक्ष का आरोप है कि मुहल्ले के कुछ लोग शराब पीकर शादी समारोह में घुस गये और बारातियों  व लडकी पक्ष के लोगों से मारपीट की। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि बाराती नशे में धुत होकर आपस में लड रहे थे मुहल्ले के कुछ लोग बीच बचाव करने घुसे तो बारातियों ने उन्हीे के साथ मारपीट शुरू कर दी।
कोतवाल अशोक सोलंकी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है दोषियों के  खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here