गोरखपुर । थाना चौराहा से लेकर घघसरा मोड़ तक आए दिन देखा जाय तो पुलिस के नाक के नीचे ऑटो चालक और लग्जरी वाहन सड़क के दोनों पटरियों पर खड़े मिलेगी। यह सब पुलिस पूरी तरह देख भी रही है। लेकिन कारवाई करने पीछे हट जा रही है। इसी का फायदा उठाकर मुख्य बाजार की सड़कों के बीच और इर्दगिर्द वाहन चालक अपनी गाड़िया खड़ी कर फरार हो जाते है।
जिसकी वजह से आए दिन मुख्य बाजार में जाम ही जाम दिखाई देता है। वृहस्पतिवार को दोपहर में देखा गया कि इंडियन बैंक के पास एक टेलर चालक अपनी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ा कर करीब 1 घंटे फरार रहा। जिसकी वजह से इस उमस भरी गर्मी में राहगीर जाम में फंस कर उबलते दिखाई दे रहे थे।
वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा जाम से निजाद दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। न ही टेलर चालक के खिलाफ कारवाई की गई। वह भी जाम में फंसे राहगीरों का मजा लेता रहा। जब कुछ राहगीरों ने टेलर चालक के खिलाफ विरोध करना शुरू किया तो वह आराम से आया और अपनी गाड़ी स्टार्ट कर रवाना हो गया। टेलर के बीच रास्ते से हटने पर राहगीरों ने राहत की सांस लिया।
इस संदर्भ में थानेदार महेश कुमार चौबे ने कहा कि इस तरह से यदि भविष्य में बीच सड़क के इर्दगिर्द वाहन खड़े मिलेंगे तो उनका चालान काटा जायेगा।