हॉकी टूर्नामेंट में एक मुकाबला रहा रोमांचक तो दूसरा रहा एक तरफा

0
380

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। कस्बे के रहमानिया कालेज खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल खेल महोत्सव के तीसरे चरण में चल रहे हाकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को नाक आउट दौर के मुकाबले में राउरकेला और यूपी पुलिस के बीच भिडंत हुई।अपने शुरुआती मैंच जीत कर आ रही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और दोनों टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने का भरसक प्रयास किया हालांकि पहले हाफ तक दोनों टीमों को दो दो पेनाल्टी कार्नर भी मिले लेकिन शानदार रक्षा पंक्ति और डिफेंस के चलते दोनों टीमें पेनाल्टी कार्नर का लाभ नहीं उठा सकीं।इसी बीच पहले हाफ के कुछ मिनट पहले राउरकेला ने यूपी पुलिस पर शानदार गोल दागकर साबित कर दिया कि यह मैंच वह कोई अण्डरडाग टीम के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं।और पहले हाफ तक राउरकेला ने 1-0 की बढ़त बना ली थी।जो अंत तक बनी रही और दूसरे हाफ में निर्णायक साबित हुई इस तरह राउरकेला ने यूपी पुलिस को 1-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।मैच में एकमात्र गोल दागने के लिए राउरकेला के रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।वहीं दूसरा मुकाबला सैफई और झांसी के बीच खेला गया जिसमें सैफई ने शुरुआत से ही शानदार हाकी का प्रदर्शन कर शुरू से ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया था और अपनी बढ़त को लगातार बनाने में कामयाब रहे जो अंत में निर्णायक साबित हो सकती है क्योंकि दूसरे हाफ के कुछ मिनट पहले तक सैफई ने 5-1 की बढ़त हासिल कर लगभग मैंच अपने नाम कर लिया और अब मैच मात्र औपचारिकता रह गया था।और अंत में सैफई ने 6-1 से मैंच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here