विस्तारित क्षेत्र में डुडा के द्वारा बनाई जा रही नाली अधूरा छोड़ने से दुर्घटना का बन रहा सबब।

0
187

अवधनामा संवाददाता

ठेकेदार की लापरवाही से आये दिन हो रही है लोगों को दिक्कत।

चोपन/ सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत विस्तारित क्षेत्र चोपन गांव में कई महिनों से नाली निर्माण के नाम पर ठेकेदार द्वारा गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे सड़क पर चलना दुभर हो गया है वहीं आये दिन लोग बाग दुर्घटना का शिकार भी हो जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विस्तारित क्षेत्र में जगह जगह नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित है उसी के क्रम में सुकालू मोड़ से रेलवे बंधा तक डुडा से नाली निर्माण कार्य होना है ऐसे में ठेकेदार द्वारा कई महिने पूर्व नाली निर्माण के गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे लोगों के साथ साथ राहगीरों को आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। नाली निर्माण कार्य दिसंबर 2022 में प्रारंभ हुआ, लेकिन आज भी अधूरा पड़ा है। इस संबंध में लोगों ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। नाली निर्माण न होने से आगामी बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। महज 1 किलोमीटर का काम पांच माह में पूर्ण नहीं कराया जा सका। लोगों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन उस्मान अली का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द अधूरे नाली को पूर्ण कराने की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here