स्कूल में हुई चोरी के मामले में प्रशासन ने साधी चुप्पी, अब तक नही हुई कार्रवाई

0
154

 

 

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र कप्तानगंज के ग्राम पंचायत गम्भीरपुर स्थिति आर एन चिल्ड्रेन्स अकादमी के छत पर लगे सोलर पैनल को चोरो ने किया गायब तीन दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया एफ आई आर।

मिली जानकारी के अनुसार आर एन चिल्ड्रेन अकादमी गम्भीरपुर के विद्यालय पर बिजली न होने के कारण ब्यवस्थापक द्वारा बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सोलर पैनल की प्रणाली को प्रयोग में लिया जा रहा था कि मंगलवार की रात घने कोहरे के आड़ में अज्ञात चोरों ने स्कूल की बाउंड्री कूद कर अन्दर आए और दिवार का सहारा लेते हुए छत पर चढ़ गए जहाँ सोलर पैनल एक ढाँचे पर लगाया गया था, जिसके बाद चोरों ने अपना करामात दिखाना शुरू कर दिया, छः पैनल के सेटअप को तोड़ कर निकलने लगे,अभी तीन ही पैनल उखाड़े ही थे कि आवाज सुनकर सो रहे स्कूल के प्रबंधक हरि प्रिय पाठक की नींद खुल गई,वो बाहर आये तो कुहरे के कारण किसी को नहीं देखा। सुबह होने पर पता चला कि पैनल गायब है चोरी की खबर सुन कर धीरे धीरे लोग जमा हो गए और पगचिन्हों का आसरा लेते हुए स्कूल से लगभग दो बीघे पर एक गन्ने के खेत में पहुंचे तो देखा कि दो पैनल गन्ने छुपाया गया है किन्तु एक पैनल नहीं मिला। लोगों ने बताया कि इस तरह की वारदात पहले भी हो चुकी है जो ताला तोड़ने तक ही सीमित रहा, ग्रामीणों ने पिछले कई दिनों से एक अपरचित व्यक्ति को स्कूल के इर्द गिर्द भटकते हुए देखा था लेकिन वारदात के बाद वह शख्स दिखाई नहीं दिया।श्री पाठक जी ने बताया कि इसकी सूचना नजदीकी थाना कप्तानगंज पर दिया गया है वारदात हुए आज तीन दिन बीत गए लेकिन न तो एफ आई आर दर्ज गई,ना किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की गई।
ख़बर लिखे जाने तक कार्यवाही से वंचित रहा मामला।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here