प्रोजेक्ट नई किरण में दंपत्ती ने जीवन भर साथ रहने के लिए फिर ली कसम

0
183

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नरायण राय की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। नई किरण मे 07 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 01 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। पति-पत्नी खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये व शेष मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोड़कर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी, नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। प्रोजेक्ट नई किरण में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक महोदय आरपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र, सदस्य अजय बरया, डा.दीपक चौबे, अरमान कुरैशी एवं महिला थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमारी, म.आ.अंजू, म.आ.नीलम, म.आ.दिव्या का विशेष सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here