Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजीजीआईसी में छात्राओं ने बनायी नारी शक्ति को लेकर रंगोली

जीजीआईसी में छात्राओं ने बनायी नारी शक्ति को लेकर रंगोली

 

 

अवधनामा संवाददाता

विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कार वितरण
ललितपुर। शासन की मंशा अनुरूप छात्र-छात्राओं को विभिन्न विधाओं में पारंगत करने के उद्देश्य से समर कैम्प का विधिवत आयोजन किया जाता है। विदित है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश माध्यमिक विद्यालयों में 20 मई से प्रारंभ हो चुके हैं। समर कैम्प के तहत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में रंगोली बनाने की विभिन्न तरीकों से कला शिक्षिका तुलिका बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि रंगोली की विभिन्न बारीकियों के बारे में शिक्षिकाओं ने अनन्या सोनी, फलक नाज, खुशबू, कौसर जहां ने बताया। मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रावत रहीं। नारी शक्ति थीम पर रंगोली बनाने वाली रिया खटीक को प्रथम, अनुष्का राजा को द्वितीय एवं कविता को तृतीय स्थान दिया गया। सभी विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि के साथ प्रधानाचार्या पूनम मलिक द्वारा संयुक्त रूप से पुरुस्कार वितरण किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular