डीएम की अध्यक्षता में विधान परिषद निर्वाचन 2023 के संबंध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक संपन्न

0
191

अवधनामा संवाददाता

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन- 2023 इलाहाबाद- झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी के संबंध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि 30 जनवरी 2023 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, पेन, पेंसिल, सादा कागज एवं पानी की बोतल पूर्णतः प्रतिबंधित है, मतदान दिवस पर समस्त मतदान केंद्रों पर उपरोक्त सामग्री ले जाना नियम विरुद्ध है उक्त कृत्य अपराध की श्रेणी में पाए जाने पर निर्वाचक के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन सकुशल संपन्न कराना हम आपका पूर्ण दायित्व है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उपजिलाधिकारी राम जन्म यादव उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here