अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इमरान ने इसी 18 मार्च को चीन में बनी वैक्सीन लगवाई थी. वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमन्त्री के विशेष सहायक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
दो दिन पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से अपील की थी कि इस महामारी से बचने के लिए वह कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती के साथ पालन करें. प्रधानमन्त्री ने कहा था कि यह कोरोना की तीसरी लहर है और इससे बचने के लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : वो चोर-डकैत हो, बलात्कारी हो, हेमंत है तो हिम्मत है
यह भी पढ़ें : रक्षा के क्षेत्र में अमेरिका के साथ रिश्ते मज़बूत करने की पहल
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा हर साल चुनेगी एक उत्कृष्ट विधायक
यह भी पढ़ें : एटीएम में पैसा भरने आई टीम से नौ लाख की लूट, गार्ड को मारी गोली
पाकिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण की दर 9.4 प्रतिशत है. वहां अब तक छह लाख 23 हज़ार 135 लोग संक्रमित हो चुके हैं. करीब 14 हज़ार लोगों की इस महामारी में जान भी जा चुकी है.