रेलवे में सफर करना बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें पैसे और समय कम लगते हैं। इसलिए ये मिडिल क्लास लोगों का मन पसंदीदा यातायात साधन है। अगर भी अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काम का होने वाला है। आज हम जानेंगे कि रेलवे में कितने सामान ले जानें की अनुमति है इसे लेकर क्या नियम तय किए गए हैं।
बहुत से कम यात्री को ये पता है कि रेलवे में सामान ले जाने को लेकर नियम तय किए गए हैं। अलग-अलग कोच के लिए रेलवे ने अलग-अलग लिमिट रखी है। अगर इस लिमिट से ज्यादा सामान लेकर जाते हैं, तो आप पर जुर्माना भी लग सकता है।
इसलिए अगर कोई हाल-फिलहाल में रेलवे से यात्रा करने का प्लान बना रहा है, तो नीचे बताए गए लिमिट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
फर्स्ट एसी की लिमिट
अगर आप फर्स्ट क्लास एसी कोच से सफर कर रहे हैं, तो यहां एक लिमिट में ही सामान ले जाया जा सकता है। नियम के मुताबिक कोई भी यात्री 70 किलो से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकता है। इसके साथ ही इस कोच में 15 किलो की एक्स्ट्रा छूट भी दी जाती है।
सेकंड एसी में कितनी है लिमिट
सेकेंड एसी कोच में 50 किलो तक ही लिमिट रखी गई है। अगर कोई व्यक्ति इस लिमिट को कोर्स करता है, तो उसे चार्ज या शुल्क देना होगा। वहीं 10 किलो तक सामान आप फ्री या मुफ्त में ले जा सकते हैं। इसमें भी 10 किलों की छूट मिलती है। जिसका मतलब हुआ कि 60 किलो तक सामान बिना किसी चार्ज के ले जा पाएंगे।
थर्ड एसी की लिमिट
वहीं थर्ड एसी में 40 किलो लिमिट रखी गई है। इसके साथ 10 किलो की छूट है। कुल मिलाकर 50 किलो सामान बिना किसी शुल्क के ले जाया जा सकता है।
स्लीपर और सेकेंड क्लास में क्या है लिमिट
स्लीपर क्लास में भी थर्ड एसी कोच जितनी ही लिमिट रखी गई है। हालांकि अगर आप सेकेंड क्लास से सफर कर रहे हैं, तो इसमें 35 किलो की लिमिट है। इसके साथ ही 10 किलों की छूट मिलती है। जिसका मतलब है कुल मिलकार 45 किलो तक सामान मुफ्त ले जाया जा सकता है।
कितना लगेगा चार्ज?
अगर कोई व्यक्ति इस लिमिट को कोर्स करता है, तो रेलवे विभाग उसे बुकिंग चार्ज का 6 गुना ज्यादा पैसा ले लेता है। इसलिए आप ट्रेन से सफर करते वक्त इस लिमिट का खास तौर पर ध्यान रखें