-कोरोना से लड़ाई के दौरान  तेजी से बढ़ रहा टीकाकरण का आकड़ा  

0
108
  • सवा लाख से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरण 
  • सतर्कता और टीकाकरण दोनों हैं कारगर हथियार
देवरिया। (Devariya) कोरोना टीकाकरण के प्रति  लोगों में जागरूकता काफी बढ़ी है। अब कोरोना से बचने के लिए लोग तेज गति से टीकाकरण कराने  के लिए टीकाकरण बूथ पहुंच रहे हैं।  बीते दिनों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। जिले में टीकाकरण कराने वालों की संख्या सवा लाख पार हो गई है। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने से बीमारी  फैलने की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। साथ ही टीकाकरण ने भी गति पकड़ ली है। कोविड की इस लहर में बचाव के लिए दो कारगर उपाए हैं, एक सतर्कता और दूसरा टीकाकरण। उन्होंने बताया कि वर्ष 1975 के बाद जन्में व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकते हैं। यदि कोई दिसंबर 1976 में जन्मा है और दिसंबर 2021 में 45 वर्ष पूर्ण करेगा, तो वह भी वैक्सीन लगवा सकता है। जिले में 18 सरकारी और तीन 3 निजी कोविड टीकाकरण केंद्र मिलाकर 21 जगहों पर टीकाकरण हो रहा है। मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग एक लाख 26 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें  टीकाकरण का पहला और दूसरा डोज दोनों शामिल है।
दो गज दूरी, मॉस्क जरुरी
सीएमओ डॉ. पांडेय ने अपील करते हुए कहा है कि अगर कोरोना का टीका लग भी गया है तब भी सावधानी अवश्य बरतें और दो गज की दूरी और मॉस्क है जरूरी के मंत्र को आत्मसात करें। कोविड के मामलों पर काबू पाने में बचाव के उपायों की खास भूमिका रही है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना के टीके की दोनों डोज लगने के बाद आपका शरीर वायरस से लड़ने लायक बनता है, इसका यह कतई मतलब नहीं है कि वायरस शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here