इमाम मेहंदी अ. स. चित्रकला प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने किया प्रतिभाग

0
20
चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को इमाम मेंहदी अ. स. के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देना था : शाहकार हुसैन ज़ैदी
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। बुधवार को तहसील क्षेत्र के शिया बाहुल्य कस्बा हल्लौर स्थित इमाम बारगाह वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी में इमाम जुमा मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी, डॉ० वज़ाहत हुसैन रिज़्वी, व आयात हुसैन रिज़्वी के ज़ेरे निगरानी में इमाम मेंहदी अ. स. के नाम से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता से पूर्व बच्चों को धर्म गुरुओं ने संबोधित करते हुए इमाम मेहंदी अ. स. के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
स्थानीय तहसील के हल्लौर स्थित वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी इमाम बरगाह में आयोजित प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए इमाम जुमा व जमात हल्लौर मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी ने बताया कि शिया मुसलमान के बारहवें व आखिरी इमाम जिन्हें इमाम मेहंदी अ. स. के नाम से जाना जाता है जो पर्दे ए गैब में रहकर हमारी सरपरस्ती कर रहे हैं। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को इमाम मेंहदी अ. स. के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देना था साथ ही उनके भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। जो भविष्य में उनके और हमारे देश के विकास के लिए लाभदायक साबित हो सकती है। इसी क्रम में मौलाना मोहम्मद शारिब अब्बास ने कहा की हमारे क़ौम के बच्चों को अपने जमाने के इमाम की सही पहचान होनी चाहिए। साथ ही उनको दीन और दुनियां की जानकारी के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी होना चाहिए। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के लगभग 300 छात्रों ने प्रतिभा किया जिसमें बालिकाओं में 175 एवं बालकों में 125 प्रतिभागी रहे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 तक चली इस दौरान डॉ० वजाहत हुसैन, आयात हुसैन, तसकीन हैदर, शबीह अहमद मास्टर, सज्जाद हैदर, कामियाब हैदर, तशबीब हसन, काजिम रज़ा, महफ़ूज़, मोहम्मद हैदर शब्लू, बब्लू शाहरुख, नौशाद रिंकू, वज़ीर हैदर, मसूद अख्तर, शब्बीर हसन मास्टर, एस एम मेहदी, नदीम, शान, अज़हान हैदर, जौहर, ज़ैगम सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here