बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 7278 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा
परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए 6 जोन व 17 सेक्टरों में बांट 152 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की लगाई गई है ड्यूटी
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की तरफ से जिले में 152 केंद्रों पर शुरू हुई हाई स्कूल व इंटर मीडिएट कि परीक्षा में पहले दिन सोमवार को सख्ती के चलते 7278 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही। कहीं से भी अनुचित साधन प्रयोग करने का समाचार नही प्राप्त हुआ था।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हाई स्कूल हिंदी विषय में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या 59825 थी जिसमें से बालक वर्ग से 30586 व बालिका वर्ग से 29239 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें बालक वर्ग से 2422 व बालिका वर्ग से 1585 यानी हाई स्कूल में कुल 4007 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। द्वितीय पाली इंटर हिंदी में कुल 54182 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें बालक वर्ग से 27666 व बालिका वर्ग से 26516 परीक्षार्थी शामिल हुए इसमें बालक वर्ग से 2172 व बालिका वर्ग से 1099 अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 7278 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा की निगरानी के लिए सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। शुचिता पूर्ण और नकलविहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को छह जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित है। इसे सभी केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों से जोड़ दिया गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर परीक्षक तैनात करने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर, जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।
Also read