चित्र परिचय 1 धर्म समधा गांव के निकट पलटा गन्ना लदा ट्राला

0
18
गन्ना लदे ट्राला बीच सड़क में पलटा, घंटों जाम रहा रामकोला–पडरौना मार्ग
कुशीनगर। पडरौना–रामकोला मार्ग एनएच 730 पर अवैध रूप से गन्ना ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर ट्राला बीच सड़क में ही पलट गया जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद आवागमन को चालू कराया गया।
मंगलवार दोपहर लगभग ढाई बजे एनएच 730 पर धर्म समधा गांव के निकट हाट मिक्स प्लांट के पास अवैध तरीके से गन्ना ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर ट्राला अचानक बीच सड़क में पलट गया। कोई हताहत तो नहीं लेकिन आवागमन घंटो बंद रहा। देखते ही देखते दोनों तरफ से करीब एक किमी तक भरी जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही रामकोला थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता मय टीम पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद जेसीवी मशीन के माध्यम से सड़क को खाली करा कर आवागमन चालू करवाया। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि यह ट्राला अवैध तरीके से गन्ना ढुलाई कर रहा है और अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है। गनीमत है कि यह घटना शहर से बाहर हुआ है जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ। अगर यह शहर में आबादी के बीच होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। अगर प्रशासन चेता नही तो यह गन्ना ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राला किसी बड़ी घटना का कारण बन जायेगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here