कच्ची शराब के ठिकानों पर कार्रवाई, 29 कुंतल लहन नष्ट, 21 भट्ठियां तोड़ी
सौ लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिला समेत पांच गिरफ्तार
कुशीनगर। कसया पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट कर भट्ठियां तोड़ दी। इसके अलावा सैकड़ों लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया।
होली त्यौहार के मद्देनजर कसया पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के भैसहा सदर टोला समेत गंडक नदी के किनारे कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी में टीम ने 29 क्विंटल लहन नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष कसया ओम प्रकाश तिवारी, आबकारी निरीक्षक कसया अरुण कुमार, चौकी इंचार्ज कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला के नेतृत्व में छापेमारी की गई। टीम ने लहन नष्ट करने के साथ ही 21 शराब की भट्ठियां तोड़ीं और 100 लीटर अवैध कच्ची बरामद कर कारोबारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मौके से दो महिलाओं सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर टीम अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनोज सिंह पुत्र स्व राज बंशी सिंह निवासी सिघना व मुसाफिर पुत्र रमजान निवासी भैसहा सदर टोला और खलील पुत्र रंगी निवासी राजा टोला भैसहा के रूप में हुई है। पुलिस सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Also read