अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज तहसील क्षेत्र में भू खनन माफिया सक्रिय
खैरेटवा, कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैध भू खनन माफिया सक्रिय हो गए है। बेरोक टोक खेतो में जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन कर राजस्व का भारी नुकसान पहुंचा रहे है। इतना ही नही जिस ट्रेक्टर ट्राली पर मिट्टी लोड कर ले जाया जा रहा है उसका चालक नाबालिग बच्चे है।
बता दें कि कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के सिघाडी धुस पर पिछले कई दिनों से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन माफिया इसके कारोबार में नाबालिग बच्चों का प्रयोग कर ट्रेक्टर उन्ही से चलवा रहे है जो मिट्टी लड़ी ट्रेक्टर ट्राली को तेज गति से सड़को पर लेकर चल रहे है जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौन साधे हुए है। बताया जा रहा कि खनन माफिया के चालको द्वारा टारगेट पूरा करने के चक्कर में हमेशा हनुमान गियर में ही गाड़ी चला रहे हैं। इतना ही नही ट्रेक्टर पर बंधा बाजे को फूल आवाज में चलाकर चलते हैं जिससे रोड पर हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जब यह चलते हैं तो दूसरे यात्रियों के भय के चलते रोंगटे खड़े हो जाते हैं। क्षेत्र के तमाम जगहों पर इनका वर्चश्व कायम है। बृहस्पतिवार को सिंघाड़ी धुस पर खनन कर रहे जेसीबी से मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर के गतिविधियों से लोगों को रास्ते पर दुर्घटना की स्थिति बनी रही, जिसमे ट्रैक्टर चालक फूल स्पीड में मिट्टी लदी वाहन को बे फिक्र दौड़ा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग आए दिन रोज का इनका ये करामात रहता है। कई बार भारी दुर्घटना होते होते बचा है।
इस संबंध में एसडीएम कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि अवैध खनन जनहित के लिए हानिकारक है। इस तरह के रवैया इख्तियार करने वालों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार गंभीर
मथौली बाजार, कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के रगड़गंज रामकोला मार्ग पर बेरौना गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से मोटर साइकिल सवार घायल हो गया। घायल को सीएचसी मथौली भेजवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रामकोला थाना क्षेत्र के रगड़गंज रामकोला मार्ग पर स्थित बेरौना गांव के पास दोपहर ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव मंगलपुर निवासी अख्तर पुत्र मूल्ला उर्म 35 वर्ष अपनी बाइक से रामकोला से मंगलपुर घर जा रहा था कि रास्ते में ही बेरौंना गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी मथौली भेजवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।