फरदहां घाट से अवैध बालू लदी डीसीएम सीज

0
86

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर इस भीषण ठंड में रातो-रात अवैध बालू खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। खनन अधिकारी और राजस्व टीम कभी कभार एक दो बार कार्रवाई कर चुप्पी साध लेते है। फिर कुछ ही दिनों बाद कारोबारी अवैध खनन का धंधा पहले जैसे ही शुरू कर देते हैं।

मंगलवार की रात जिला खनन अधिकारी एवं हाटा राजस्व टीम ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फरदहा घाट पर अबैध बालू लदी एक डीसीएम पकड़ कर सीज कर दिया। फरदहा गांव के छोटी गंडक नदी से अबैध बालू खनन की सूचना पर हाटा के नायब तहसीलदार सुनिल कुमार सिंह, रामेंद्र त्रिपाठी, किशोरी लाल विश्वकर्मा व जिला खनन अधिकारी मौके से पहुंच गए। इस दौरान अवैध बालू लदी एक डीसीएम को पकड़ लिया। उधर आहट मिलते ही कारोबारी भागने में सफल हो गए। खनन अधिकारी एवं राजस्व टीम ने डीसीएम को मथौली बाजार चौकी को सुपुर्द कर दिया। तत्पश्चात सीडीएस को थाना कप्तानगंज ले जाया गया जहां सीज कर दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here