वन माफिया क्षेत्र में कर रहे हैं अवैध कटान

0
68

Illegal felling in forest mafia area

अवधनामा संवाददाता

लकड़ी ठेकेदार पर कार्यवाही करने से कतरा रहा वन विभाग
मिल्कीपुर -अयोध्या (Milkipur – Ayodhya) ।कुमारगंज वन रेंज कुमारगंज क्षेत्र में अवैध पेड़ों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है बीट प्रभारी की मिलीभगत से प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों का कटान जोरो पर है। चंद पैसे के चक्कर में बीट प्रभारी अजय वर्मा हरियाली को नष्ट करने में पर तुले हुए है।  कुमारगंज वन रेंज क्षेत्र में पचासो वर्ष पुराने प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों का कटान जबरदस्त तरीके से कराया जा रहा है प्राप्त समाचार के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के जिगनाही गांव से बीते 30 जुलाई को लकड़ी ठेकेदार टेनी निवासी बकचुना वन विभाग के बीट प्रभारी की मिलीभगत से हरे भरे महुआ के पेड़ को काट डाला था शिकायत के बाद मौके पर पहुंची बीट प्रभारी ने ट्रैक्टर ट्राली पर लदे महुआ की लकड़ी को  कुमारगंज वन रेंज कार्यालय ले आए ।लेकिन एक सप्ताह बाद भी वन विभाग ने ना तो कोई मुकदमा पंजीकृत कराया और ना ही संबंधित ठेकेदार से जुर्माना वसूल किया। लकड़ी ठेकेदार ने बताया कि जब भी मैं क्षेत्र में अवैध कटान कराता हूं तो उसकी जानकारी बीट प्रभारी अजय वर्मा को दे दिया करता हूं। इन्हीं के संरक्षण में लकड़ी का कटान कराता रहता हूं। इतना ही नहीं ठेकेदार ने यहां भी बताया कि चार दिन पूर्व पूरेदला का पुरवा खण्डासा में भी गूलर का पेड़ मेरे द्वारा काटा गया था इसकी भी जानकारी पुलिस व वन विभाग के बीट प्रभारी को दी गई थी। जब बीट प्रभारी के संरक्षण में ही अवैध पेड़ों का कटान चल रहा हो तो जुर्माना किस बात का करेंगे। वहीं दूसरी ओर 1 अगस्त को इछोई गांव में लकड़ी ठेकेदार द्वारा महुआ का पेड़ काट कर गिरा दिया गया था  लकड़ी ठेकेदार उठा ले गया था कुछ ही लकड़ियां बची थी तब तक इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंचे बीट प्रभारी इछोई गांव के ही एक व्यक्ति को लकड़ी सुपुर्द कर मामले की इतिश्री कर दी। जबकि मौके पर ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लादी जा रही थी उस पर भी आज तक ना तो जुर्माना किया गया और ना ठेकेदार के खिलाफ कोई मुकदमा ही पंजीकृत किया गया। इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि कल दोनों पेडों पर जुर्माना किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here