मौदहा में चला अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान।

0
738

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

उपजिलाधिकारी की आगवाई में चला अभियान।

मौदहा हमीरपुर। इस समय कस्बे में अवैध अतिक्रमण के चलते जाम का झाम सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है।जिस समस्या से आमजन को आएदिन जूझना पड़ता है इतना ही नहीं पुलिस और एम्बुलेंस सहित फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों का भी जाम के झाम में फंसना आम बात है।जिसके लिए समय समय पर कस्बे के गणमान्य लोगों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं लेकिन इस समस्या से निपटने का अभी तक कोई स्थाई समाधान नही निकाला गया है। दो चार महीनों के एक बार टींन-टप्पर और नाली के बाहर रखे तकखत आदि हटा दिये जातें हैं जो चन्द दिनों बाद फिर अपनें अपने स्थान में रख लिये जाते है और समस्या ज्यों का त्यों ही बनी रहती है।
कस्बेवासियों को अवैध अतिक्रमण से निजात दिलाने के उद्देश्य से बुधवार देरशाम एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में कस्बे के मलीकुंआ चौराहे से लेकर थाना चौराहा तक अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here