आईआईए के प्रतिनिधि मण्डल ने कैबिनेट मंत्री राकेश से की भेंट

0
272

 

अवधनामा संवाददाता

संवाद परिचय कार्यक्रम में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए दिये सुझाव

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर के चेयरमैन प्रमोद सडाना के नेतृत्व में संस्था केे प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम, खादी ग्रामोद्योग राकेश सचान से भेंट की और औद्योगिक विकास के संबंध में एवं प्रदेश के एमएसएमई सैक्टर के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने पर विस्तार से मंत्री को अवगत कराया।
लखनऊ स्थित केन्द्रीय कार्यालय, विभूति खंड, में संवाद परिचय एवं दायित्व के अंतर्गत एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथिं केबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम, खादी ग्रामोद्योग राकेश सचान ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 के सभी नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कैबिनेट मंत्री से परिचय करवाया गया। चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना ने संवाद परिचय एवं दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष जनपद सहारनपुर के एमएसएमई उद्योगों से सम्बंधित औद्योगिक विकास के संबंध में एवं प्रदेश के एमएसएमई सैक्टर के उत्थान के लिए क्या- क्या महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकतें हैं। इस बारें में विस्तार से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर का वुडन हैंडीक्राफ्ट्स विश्व प्रसिद्ध है और एक जनपद एक उत्पाद के रूप में सरकार ने सम्मिलित किया हुआ है और जनपद सहारनपुर का दूसरा मुख्य उद्योग हौजरी उद्योग है, जिसमें लगभग 2000 छोटी और अति लघु इकाइयां जुड़ी हुई है और लगभग 2 से 3 लाख आर्टिजन, श्रमिक कार्यरत है यदि जनपद सहारनपुर में काष्ठ कला के साथ-साथ हौजरी एवं गारमेंट्स को भी एक जनपद एक उत्पाद की श्रेणी में अतिरिक्त उत्पाद की श्रेणी के रूप में शामिल कर लिया जाए, तो प्रदेश सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा, अपितु रोजगार भी बहुत अधिक संख्या में सर्जित होंगे। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में कुछ स्पेशल पैकेज देते हुए टैक्सटाइल पार्क विकसित किया जाना चाहिए। साथ ही यूपीसीडा पिलखनी औधौगिक क्षेत्र की समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा गया। कार्यक्रम के पश्चात चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना एवं संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर चैप्टर के समस्त सदस्यों की ओर से काष्ठ कला का एक प्रतीक चिन्ह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेंट कर उनका सम्मान किया और मंत्री को सहारनपुर चैप्टर की जनरल बाड़ी बैठक हेतु आमंत्रित किया गया। संवाद परिचय एवं संवाद कार्यक्रम में सहारनपुर चैप्टर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केआर सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके धवन, उद्योग बंधु को-चेयरमैन अनूप खन्ना, चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट कमेटी को-चेयरमैन रिषभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here