बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायतों में सड़क , नाली, पानी, साफ सफाई सहित कोटेदारों के द्वारा राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन नही दिये जाने को लेकर दो बिंदुओं पर खंड विकास अधिकारी बढ़नी यशोवर्धन सिंह को भारतीय किसान युनियन टिकैत ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खंड विकास कार्यालय के सामने परिसर में बैठक कर उपस्थित हुए किसानों के निम्न समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए एक ज्ञापन दिया है।
1- वर्ष 2023 मार्च माह में ग्राम पंचायत घरुआर पी. डब्लू डी रोड के दक्षिण डीह,व ग्राम सभा धन्धरा टोला धन्घरी कलाँ, ग्रामसभा कोटिया बाजार में किताबुल डाक्टर के घर से दक्षिण तरफ मन्दिर के तरफ जाने के लिए रास्ता जाम है। आजतक न तो पानी निकलने का नाली बना और न ही कोटिया का गन्दा मलवा साफ कराया गया है। जिसकी अति शीघ्र जांच करके जल्द समस्या का समाधान करवाया जाये। अन्यथा किसान युनियन के कार्यकर्ता ब्लाक ,तहसील, जिला स्तर के लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगे जिसकी जिम्मेदार आप की होगी।
2- पूरे ब्लाक के कोटेदारों को तत्काल सक्रिये करा दें कि सरकार के दिये हुए राशन कार्ड धारको को नियामानुसार वितरण करें। अन्यथा उनके खिलाफ किसान यूनियन अपने हिसाब कार्यवाही करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह का कहना है कि ज्ञापन के माध्यम से जो भी जानकारी दी गई है। उन समस्याओं का समाधान कराने का अश्वासन दिया गया है।
उक्त अवसर पर भगवान दास घरुआर, फारूक अहमद रेकहट, गरीब यादव मिठवनिया, मो० अली, नीमामती धनौरा बुजुर्ग, कमला देवी, सुर्यमती, मनुतरा, फरीश, इसरावती, विमला राधिका, अन्नी देवी, शालीका खातून, शान्ती, अनीता, कमलेश कुमारी, गुजराती, तैय्यब अली, आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read