आरोपी प्रधान पति गिरफ्तार ना हुआ तो पत्रकार थाना गेट पर देंगे धरना

0
153

 

बीती रात लक्ष्मीपुर के प्रधान पति ने पत्रकार संदीप यादव के कार्यालय में घुसकर की थी मारपीट

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसपी को संबोधित ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

खुटार। बीती रात पत्रकार संदीप यादव के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने के आरोपी लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पति रंजीत सिंह की गिरफ्तारी और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा अनंत आमोरिया को सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर खुटार के पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी एवं कार्यवाहक थाना अध्यक्ष को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्र, जिला मंत्री विनोद सिंह ने बताया कि यदि आज मंगलवार शाम तक आरोपी प्रधान पति को गिरफ्तार नहीं किया गया और दरोगा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो बुधवार से पत्रकार थाना गेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी खुटार पुलिस की होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार, पवन पांडे, अनुज कुमार, प्रमोद शुक्ला, संदीप यादव, प्रदीप शुक्ला, घनश्याम गुप्ता, सचिन गुप्ता, डब्ल्यू कुमार, संतोष तिवारी, अनिल शुक्ला, पारुल मिश्रा, विवेक मिश्रा, मनोज गुप्ता आदि पत्रकार साथी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here