अवधनामा संवाददाता
इंडी गठबंधन जमकर किया प्रहार, बोले ये घमंडिया गठबंधन है देश का अस्तित्व डुबो डालेंगे
कुशीनगर। जब सही जगह बटन दबता है तो एम्स, मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर टेक्निकल यूनिवर्सिटी मिलता है और गलत जगह बटन दबता है तो अराजकता और अन्याय का राज आता है। उत्तर प्रदेश पहले असुरक्षा, अराजकता और माफिया राज का गढ़ बना हुआ था। जहां हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, व्यापारी पलायन कर रहे थे। आज मोदी जी के आशीर्वाद और योगी जी के परिश्रम से गुंडे-माफिया जमीन में दफन कर दिए गए या जेल में बंद हैं और प्रदेश शांति व विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। गोरखपुर में ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS’ की स्थापना, कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना अकल्पनीय थी। यह योगी जी के प्रयासों और मोदी जी के आशीर्वाद से संभव हुआ है। श्री नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में आपके घर का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर की छत पर सौर ऊर्जा लगाई जाएगी। जिससे हर घर को मुफ्त बिजली मिलेगी और जो बिजली बचेगी उसे सरकार खरीदेगी। पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ 2 आवास मिलते थे। जबकि आज पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास का निर्माण किया गया है। अगले पांच साल में 3 करोड़ और नए आवास का निर्माण करवाया जाएगा।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा। वह शुक्रवार को किसान इण्टर कालेज साखोपार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान, दुनिया का कोई नेता नहीं जानता था कि इससे कैसे लड़ा जाए। अमेरिका, यूरोप, जापान जैसे देश तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है या मानवता जरूरी है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने कड़ा फैसला लिया, लॉक डाउन लगाया और कहा, जान है तो जहान है। मोदी जी ने डेढ़ महीने में देश को कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम बनाया और फिर मोदी जी ने कहा जान भी है, जहान भी है। लॉक डाउन हटाया और देश को विकास की राह पर अग्रसर किया। कोरोना के वैक्सीन बनने के समय अखिलेश इसे मोदी टीका कहकर लोगों को गुमराह करता था। जब वैक्सीन तैयार हुई तो सबसे पहले इन्होंने ही वह टीका लगवाया। कोरोना से 140 करोड़ देशवासियों को बचाने का काम मोदी जी ने किया। विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अतिपिछड़ा विरोधी है क्योंकि इनके आरक्षण पर डाका डालकर ये मुस्लिम तुष्टिकरण करना चाहते हैं। हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ फैसला सुनाया है। बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, घमंडिया गठबंधन वाले बोलते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। सारे भ्रष्टाचारी एकसाथ हो गए है और इनके सभी नेता या तो बेल पर हैं या जेल में हैं। मोदी योगी सरकार की सराहना करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना भारत की मार और यूक्रेन युद्ध के चपेट के बावजूद भारत 11 नंबर से छलांग लगाकर मोदी जी के नेतृत्व में पांच नम्बर की अर्थव्यवस्था बना है। और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि
उजाले का महत्व तभी समझ में आता है जब अंधेरे की त्रासदी से सामना हुआ हो, अमावस्या को जब तक ध्यान में नहीं रखोगे तब तक पूर्णमासी को नमस्कार करने का मन नहीं होता पूर्णमासी को नमन हम इसलिए करते हैं क्योंकि अमावस्या की रात याद होती है। इसलिए 2014 से पहले का भारत और 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश की स्थिति और मोदी योगी के नेतृत्व में विकसित और बदलते भारत और उत्तर प्रदेश की उजली तस्वीर को ध्यान में रखकर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाईए।
Also read