Thursday, March 6, 2025
spot_img
Homekhushinagarअल्जाइमर को समय रहते पहचाने - सीएमओ

अल्जाइमर को समय रहते पहचाने – सीएमओ

अवधनामा संवाददाता

मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं- एमओआईसी

विश्व अल्जाइमर दिवस पर लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

हाटा, कुशीनगर। स्थानीय सीएचसी परिसर में गुरुवार को विश्व अल्जाइमर दिवस पर बृह्द राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रभारी चिकित्सा धिकारी द्वारा बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
विश्व अल्जाइमर दिवस का इस वर्ष का थीम ‘न कभी बहुत जल्दी,न कभी बहुत देर’ है।

स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए सीएमओ डॉ पटारिया ने कहा कि मनोरोग अब अभिशाप नही है, उसका पूर्ण उपचार है जिससे व्यक्ति स्वस्थ हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों को उपचार के साथ साथ अच्छी परामर्श की जरूरत है। उन्होंने कहा पिछले कुछ वर्षो में अल्जाइमर एक सामान्य बीमारी के रूप में उभर कर सामने आई है। यह दिमाग को कमजोर करके यादाश्त पर असर डालता है। इस खतरा मस्तिष्क में प्रोटीन की संरचना में गड़बड़ी से होता है। इसे दूर करने के जागरूकता के साथ सही समय पर उपचार की जरूरत है। शिविर में बोलते हुए प्रभारी डॉ अमित कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तभी हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा। जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम से मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाहा एवं नैदानिक मनोविज्ञानिक अमृता कुमारी तथा मनोरोग नर्स बृज किशोर द्वारा विभिन्न मानसिक बीमारी के लक्षण जैसे नीद न आना, किसी काम में मन न लगना कानों में आवाज आना, भूत प्रेत का शक होना, ज्यादा पूजा पाठ करना, बड़ी बड़ी बाते करना, शक करना आदि मानसिक बीमारी के लक्षण हैं एवं इन लक्षणों के कारण व्यक्तिगत, सामाजिक एवं व्यवसाय जीवन में समस्या आती है तो व्यक्ति को मानसिक बीमारी है। इस बीमारी के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के टेली मानस हेल्पलाइन न.14416 या 1800 89 14416 पर संपर्क करने को कहा गया तो वही अमृता द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी न.13 एवं 9 में संपर्क कर सकते हैं। शिविर में कुल 307 मरीजों का उपचार हुआ जिसमें 19 मानसिक रोगी मिले जिनका उपचार करते हुए उन्हें परामर्श दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एलबी यादव ने किया तथा संचालन डॉ आशुतोष मिश्र ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular