अवधनामा संवाददाता
मौदहा(हमीरपुर) जय मां शीतला खेल मैदान इचौली में चल रहे विराट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज चौथा क्वार्टर फाइनल एएस आर क्लब इचौली और बांदा के मध्य खेला गया जिसमें इचौली की टीम ने कड़े मुकाबले में बांदा को 15 रनों से पराजित किया सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया l रघुवंशी अंतिम पांच गेंद पर शानदार कर चाको और एक चौके की बदौलत टीम का स्कोर 12 ओवर में 122 रन पहुंचा 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा की टीम निर्धारित 12 ओवर में अभय की शानदार 45 रनों की परी की बदौलत 107 रन बना सकी इचौली ने यह मुकाबला 15 रनों से जीता l मैच का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि प्रेमचंद शिवहरे उर्फ प्रेमी भैया ने किया l दिन का दूसरा मुकाबला ए एस आर इचौली और शिवपुरी के बीच खेला गया जिसमें तरुण नंदा और आशुतोष राणा की शानदार गेंदबाजी के चलते हैं शिवपुरी की टीम निर्धारित 12 और में महज़ 87 रन बना सकी l 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इचौली की टीम शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही मनोज जाहिद और आशुतोष राणा सस्ते में आउट हो गए उसके पश्चात मानस त्रिपाठी ने इनिंग को संभाल और फुजैल के शानदार कर चाको की बदौलत यह मुकाबला 8 ओवर में बिसौली ने जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया l मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेक पाल ने फीता काटकर वह खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान इचौली गंगा दिन वर्मा कमेटी अध्यक्ष फूलचंद तिवारी बीडीसी सदस्य विजन भैया मूलचंद तिवारी मूलचंद सतीश तिवारी विनोद तिवारी राजा बाबू यादव कालीचरण यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया l मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्यामलाल जी ने दिया l 9 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुसियारी और इचौली के मध्य खेला जाएगा l
अंपायर रामशरण पाल एवं नाती राजा सिंह जी रहे कमेंन्ट्रेटर अनुरुद्ध ( सोनू ) शुक्ला जयसिंह यादव स्कोरर सुंदरम पांडे पंकज अंकित बाजपेयी शिवम तिवारी श्यामू शुक्ला सोमाजी सतीश तिवारी राजा बाबू यादव कपिल देव शुक्ला वह हजारों की संख्या में क्रिकेट समर्थक उपस्थित रहे l