Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeEducationICAI CA Exam 2025: आईसीएआई ने स्थगित की सीए परीक्षाएं, अब इस...

ICAI CA Exam 2025: आईसीएआई ने स्थगित की सीए परीक्षाएं, अब इस तारीख से होंगी आयोजित

देश में सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थगित की गई सीए परीक्षाएं अब 16 से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आइसीएआइ) ने शनिवार रात को यह घोषणा की। पहले ये परीक्षाएं 9 से 14 मई 2025 के बीच आयोजित होने वाली थीं। आइसीएआइ ने इस सप्ताह की शुरुआत में परीक्षाओं के स्थगन की घोषणा की थी।

देश में सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थगित की गई सीए परीक्षाएं अब 16 से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आइसीएआइ) ने शनिवार रात को यह घोषणा की। पहले ये परीक्षाएं 9 से 14 मई, 2025 के बीच आयोजित होने वाली थीं।

16 से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

आइसीएआइ ने इस सप्ताह की शुरुआत में परीक्षाओं के स्थगन की घोषणा की थी। आइसीएआइ ने एक अधिसूचना में कहा, देश में सुरक्षा स्थिति में अनुकूल विकास को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और आईएनटीटी-एटी (पीक्यूसी) परीक्षाएं, जो पहले 9 से 14 मई के बीच आयोजित होने वाली थीं, अब 16 से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहले घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने भूमि, वायु और समुद्र पर सभी फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति जताई है, जो शनिवार शाम पांच बजे से प्रभावी होगी।

भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई

विदेश सचिव की संक्षिप्त घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular