अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) शासनादेश के अनुपालन में दो दिवसीय लाकडाउन के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा एक वृहद सैनेटाईजेशन अभियान चलाते हुए जॉन प्रथम के समस्त वाणिज्य क्षेेत्रों, मुख्य मार्गों व सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को सैनेटाईज किया गया। सैनेटाईज के कार्य में दो स्प्रें टैंकर, चार पेट्रोल चलित मशीन का प्रयोग करते हुए ललितपुर स्टेशन से लेकर वर्णी चौराहा, तुवन चौराहा होते हुए घण्टाघर तक तथा घण्टाघर से ढोरा बाजार होते हुए बड़ी नहर तक तथा सावरकर चौंक से अटा मन्दिर होते हुए करीमशाह मजार तक तथा करीमशाह मजार से डेम रोड होते हुए गुरूद्वारा, सूचना केन्द्र वाली गली होते हुए देवगढ़ रोड नेहरू नगर आयुर्वेदिक अस्पताल होते हुए सिददन रोड तक सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिडकाव कराया गया। इसके अतिरिक्त जोन प्रथम के समस्त कन्टेमेन्ट जोन में सैनेटाईजेशन कराते हुए आमजन को कोविड-19 की गाईडलाईन के प्रति जागरूक किया गया। अभियान नगर पालिका के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, जोन पर्यवेक्षक अजय कुमार, स्वास्थ्य नायक राहुल, नवीन, शमीम खान, आदर्श करौसिया के साथ-साथ सैनेटाईजेशन टीम उपस्थित रही।