पति गया जेल तो पत्नी बन गयी मादक पदार्थों की तस्कर, गिरफ्तार

0
85

 

अवधनामा संवाददाता

शाहजहाँपुर--नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध एसपी एस0 आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद महिला को गिरफ्तार कर लगभग दो करोड़ रुपये की चरस बरामद की है।
 मंगलवार को शहर की थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से एक महिला के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने एबीरिच इण्टर कालेज के समीप कब्रिस्तान से महिला तस्कर रहीशा को एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गयी महिला रहीशा ने बताया कि उसके पति अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला मामुड़ी शाहजहाँपुर बिगत तीन वर्षों से उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर की सितारगंज जेल में सजा काट रहा है। महिला ने बताया कि पति के जेल जसने के बाड़ से ही उसने नशीले पदार्थों का कारोबार शुरू कर दिया। जनपद लखीमपुर खीरी के एक गाँव से चरस आदि लाकर शाहजहाँपुर में व्यवसाय किया जा रहा था। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ के आसपास कीमत है। उक्त अभियुक्ता के विरूद्ध थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार,राकेश कुमार चौहान तथा आरक्षी मिर्जा जुबेर बेग, महिला आरक्षी शेष कुमारी थाना कोतवाली शाहजहाँपुर मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here