घर के बाहर सो रहा था पति, आंखो के सामने खत्म हो गया पूरा परिवार

0
219

अवधनामा संवाददाता

आग लगने से घंटो रहा अफरा तफरी का माहौल, चीख पुकार से दहल उठा कस्बा

कुशीनगर। रामकोला के उर्दहां गांव में बुधवार की रात जो घटना घटी है, बताया जा रहा कि नवमी घर के बाहर सो रहा था जबकि उसकी पत्नी संगीता व पांच मासूम बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। झोपड़ी में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद आस पास के लोगों को आग लगने का पता चला। पति और उसके माता पिता ने शोर मचाना शुरू किया तब तक पूरा कुनबा जलकर खत्म हो गया था।

घर के अंदर चिल्ला रहे थे बच्चे, देखते रह गए प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी सरजू ने बताया कि घर के अंदर फंसी संगीता व उसके बच्चे चिल्ला रहे थे। हम लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लपटे इतनी तेज हो गई कि परिवार बाहर निकल नही पाया। घर के अंदर पांच बच्चे थे लोगों ने पूरी कोशिश की लेकिन कोई झोपड़ी के अंदर जा नही पाया और देखते ही देखते पूरा परिवार जिंदा जल गया।

ब्लास्ट से 20 फीट ऊपर उड़ गई थी टीन शेड की छत

उर्दाहा गांव में नवमी के घर जो हृदय विदारक घटना हुई है इससे हर कोई स्तब्ध हो गया है। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत पूरे गांव को गमगीन कर दिया था। सबकी आंखें नम हो जा रही थी। झोपड़ी में आग लगने के बाद रखा गया गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था जिससे टीन शेड लगभग 20 फीट ऊपर उड़ गई थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज कितना विकराल रूप ले चुकी थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here