अवधनामा संवाददाता
युवक के पिता ने ससुराल जाने पर हत्या की जताई आशंका
बबेरू/बांदा। बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के साथ हरियाणा के गुड़गांव में रहकर पति पत्नी दोनों मजदूरी करते थे। जिसमें शराब पीने को लेकर विवाद हो गया, जिससे कल बुधवार को पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, वहीं मृतक युवक के पिता ने पत्नी सहित ससुराल जनों पर हत्या की आशंका जाहिर किया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के रहने वाले जेमनी वर्मा पुत्र अनिल वर्मा 30 वर्ष अपनी पत्नी सुनीता व 8 वर्षीय पुत्र गोविंद, 6 वर्षीय पुत्री गौरी के साथ 2 माह पहले हरियाणा प्रांत के जिला गुड़गांव के टिकरी में मजदूरी करने के लिए गया था। तभी कल बुधवार को शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। नाराज पति ने मौका पाकर पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर गले में डालकर पंखे पर लटक गया। जब काफी देर बाद अंदर पत्नी गई तो पति फांसी के फंदे पर लटक रहा था। तभी आवाज देकर पड़ोसियों को जानकारी दी, जब तक नीचे उतारते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पत्नी ने फोन से घटना की जानकारी अपने ससुराल सास ससुर व ननंद को दिया,उसके बाद गुड़गांव से एंबुलेंस के द्वारा आज गुरुवार को शव को लेकर पतवन गांव पहुंचे मृतक पुत्र को देखते ही पिता ने पत्नी सहित ससुराल जनों पर हत्या की आशंका जाहिर किया है। पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था, उधर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है, कि यह मामला गुड़गांव का है। लेकिन मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दिया है, पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर मृतक की पत्नी सुनीता का कहना है कि पति शराब का आदी था परिवार का खर्चा नहीं चला पा रहा था इसलिए मैं सेंटर पार्क पर 16 हजार में खाना बनाने का काम करती थी, पति प्लास्टिक का सामान बेचते थे, लेकिन पति अक्सर शराब के नशे में मुझको बच्चों को मारते पीटते थे, बुधवार को जब मैं ड्यूटी से आई तो मुझे वह बच्चों को मारपीट कर बाहर निकाल दिया। और अंदर जाकर फांसी लगा लिया,जब मैं थोड़ी देर बाद अंदर गई तो देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिससे जो ससुराल जनों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। वह गलत है।
वही मृतक की मां ज्ञानवती व पिता अनिल बर्मा का रो रो कर बुरा हाल है, और कहा कि बुधवार को घटना के पहले मेरे पुत्र ने वीडियो कॉल करके बताया था, कि मुझे यह लोग मार डालेंगे। उसके बाद करीब 1 घंटे में बहू सुनीता का फोन आया कि आपके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। यह सुनकर मृतक के परिजन चौक गए पिता अनिल ने आरोप लगाया कि पत्नी व उसके साले ससुर और उसकी बहन ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या किया होगा। और फांसी की बात कह रहे हैं, जबकि गले में फांसी के फंदे के कोई निशान नहीं है।