हनुमान जी के नाम से हुए सैकड़ों भंडारे, लोगों ने उत्साह से प्रसाद खाया

0
37

सरकारी कर्मचारियों ने चंदा लगाकर लोक निर्माण विभाग के डाक-बंगले में किया आयोजन

ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को जिले में नगर से गांव तक हनुमान जी के नाम से भंडारे के सैकड़ों आयोजन किए गए। जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित डाक-बंगले पर लोक निर्माण विभाग के कार्मिकों ने चंदा लगाकर भंडारे का आयोजन किया। जिले की सभी बाजारों में व्यापारियों और सनातन हिन्दू धर्म के अनुयायियों की ओर से शरबत और प्रसाद वितरण के कैम्प आयोजित किए।

नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बाजारों में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को प्रभु हनुमान जी के चित्र पर पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं की ओर से पूड़ी सब्जी, छोले चावल और शरबत खूब बांटे गए।

सड़क पर चलने वाले राहगीर जगह-जगह लगाए गए स्टालों पर पूड़ी सब्जी के साथ शरबत का आनंद लेते देखे गए।
मंगलवार को रामनगर बाजार के साथ ग्रामीण अंचल रणवीर नगर, बारामासी, गंगौली, बरियापुर और कटरा राजा हिम्मत सिंह में पूड़ी सब्जी,छोला चावल और शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ सहयोग किया। राहगीरों का रास्ता रोककर उन्हें प्रसाद के साथ शरबत वितरण किया।
नगर के गुड मंडी,सगरा तिराहा, गांधी चौक, मुंशीगंज रोड के साथ कई स्थानों पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
परसांवा गांव में सड़क के किनारे स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं पूड़ी सब्जी के साथ नुक्ति प्रसाद का वितरण किया।

श्रद्धालुओं ने बताया कि ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को हर वर्ष प्रसाद वितरण के साथ शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। श्रद्धालु उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल होते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here