हमीरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 

0
108

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

लूट की घटना के 03 वांछित इनामिया अभियुक्त, लूट की सम्पत्ति सहित गिरफ्तार। 
हमीरपुर :थाना बिवांर क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 07/04/2022 व 08/04/2022 की रात्रि में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 11/04/2022 को 02 अभियुक्तों शिवम सिंह चौहान व दीपक रैकवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उक्त अभियुक्तों शिवम व दीपक से पूछताछ के क्रम में 05 अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे, इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे साथ ही वांछित अभियुक्तों दुर्गेश व प्रदीप की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों प्रदीप उर्फ अजय, दुर्गेश सिंह व बृजेश सोनी को लूट की सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया, पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 07/04/2022 व 08/04/2022 की रात्रि में की गयी लूट की घटनाओं को अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया गया एवं बताया गया कि अभियुक्त बृजेश सोनी उपरोक्त को लूट का माल बेच देते थे, लूट के माल को पुलिस टीम द्वारा बृजेश उपरोक्त की दुकान से बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से 01 बैग में सफेद व पीली धातु के जेवरात भी बरामद हुए जिसके बारे में पूछताछ करने पर अजय उर्फ महाकाल ने बताया कि मैने शिवम सिंह के साथ मिलकर पिछले वर्ष जून माह में चाँदी कलां गाँव के सिसोलर रोड़ पर एक सुनार को लूटा था। पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया माल उसी लूट का बचा हुआ माल है जिसे मै शिवम के जमानत व इलाज के लिए बेचने ले जा रहा था। बाकी माल शिवम द्वारा बेचकर 50 हजार रुपये उसको दिए थे जिसे उन्होंने हॉन्डा अमेज कार खरीदने में प्रयुक्त किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण।
1.प्रदीप उर्फ अजय उर्फ महाकाल पुत्र नवाव सिंह नि0 लोदीपुर निवादा बिवांर,
2.दुर्गेश सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह नि0 कस्बा व थाना बिवांर जनपद हमीरपुर,
3.बृजेश सोनी पुत्र शंकर सोनी नि0 ग्राम छानी खुर्द थाना बिवांर जनपद हमीरपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरण।
1.मु0अ0सं0 69/2022 धारा 395/412 I.P.C थाना बिवांर जनपद हमीरपुर
2.मु0अ0सं0 71/2022 धारा 392/411 I.P.C थाना बिवांर जनपद हमीरपुर
3.मु0अ0सं0 73/2022 धारा 307/34 I.P.C थाना बिवांर जनपद हमीरपुर
अभियुक्तों से बराम की गई सामग्री।
1. 01 अदद होण्डा अमेज कार DL4CAN8365 (लूट की घटनाओ में प्रयुक्त)
2. एक जोडी झुमका,
3. दो अदद अँगूठी ,
4. एक अदद मनचली पीली धातु,
5. एक जोडी टॉप्स,
6. 36 अदद पुरानी पायल,
7. 07 अदद नयी पायल,
8. एक अदद हाफ पेटी,
9. 158 बिछिया,
10. चोरी किये गए पहनने के कपडे,
11. 500/- रू0 नकद,
12. 01 अदद पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र।
 बरामद माल की अनुमानित कीमत 08 लाख रुपये है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here